रायपुर. भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या की अगवानी में भाजयुमो और भाजपा पीएससी में हुई कथित गड़बड़ियों को लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव कर रही है. वहीं इस मुद्दे को लेकर युवा कांग्रेस के नेता सुबोध हरितवाल ने भाजयुमो के इस घेराव को महज अरण्यरोदन करार देते हुए हमला बोला है.

भारतीय युवा कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने कहा कि, भाजपा और उनकी युवा इकाई भाजयुमो प्रदेश में मुद्दों के दिवालियापन से परेशान है. इसलिए इस प्रकार के अनर्गल प्रलाप करने को मजबूर है. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार पूर्णतः पारदर्शिता के साथ कार्य कर रही है. इससे परेशान भाजपा ने कभी ED तो कभी IT के सहारे मनगडंत आरोप लगा कर अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने का प्रयास किया और अब जब उसमें भी सफलता न मिली तो अब पीएससी पर आरोप लगाकर युवाओं को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन शायद वे भूल गए कि, अब सरकार कांग्रेस की है, हर बात पर कमीशन खाने वाली रमन सरकार साढ़े चार वर्षों पहले जा चुकी है.

छत्तीसगढ़ में अब वह दौर न रहा जब गलत स्केलिंग की जाती थी, 50 नंबर के पूर्णांक में 50 से अधिक प्राप्तांक अभ्यर्थी को मिलते थे. राज्यपाल महोदय को पीएससी चेयरमैन को सस्पेंड करना पड़ता हो, 6 बार पीएससी की परीक्षा भ्रष्टाचार की वजह से रद्द करनी पड़ी हो. वर्ष 2003 और 2005 में हुए पीएससी भ्रष्टाचार को कौन भूल सकता है, जब निचले क्रम के अभ्यर्थी को डिप्टी कलेक्टर बना दिया गया था.

सुबोध हरितवाल ने कहा कि, प्रदेश में मुद्दाविहीन हो चुकी भाजपा और भाजयुमो को हम खुला प्रस्ताव देते हैं कि यदि पीएससी में हुई कथित गड़बड़ी को लेकर कोई भी जायज तथ्य और सबूत उनके पास हैं तो प्रस्तुत करें. युवा कांग्रेस पूरी ताकत के साथ इस लड़ाई को लड़ेगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें