रोहित कश्यप, मुंगेली। जिले में 14 अप्रैल से जिला प्रशासन के द्वारा लॉकडाउन लगाया गया है जो कि 21 अप्रैल तक फिलहाल लागू रहेगा. कोरोना के इस संकट काल में कांग्रेसी नेता हेमेंद्र गोस्वामी की जरूरतमन्दों को राशन और मेडिसिन पैकेज बांटने की चर्चा खूब हो रही है. लॉकडाउन में जहां कई नेता घर से पक्ष और विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं तो वहीं जिले में कांग्रेसी नेता हेमेंद्र गोस्वामी राजनीति त्याग कर नि:स्वार्थ भाव से अपने साथियों के साथ जरूरतमन्दों के घर डोर टू डोर जाकर सूखा राशन और कोरोना उपचार के लिए सामान्य तौर पर दी जाने वाली मेडिसिन का पैकेज बांट रहे हैं.

इस अनोखा अभियान के तहत अभी तक उनके द्वारा सैकड़ों लोगों को मदद पहुंचाई जा चुकी है. इस साल के पहला लॉकडाउन में उनके द्वारा 1 हजार राशन और मेडिसिन का पैकेज बांटने का लक्ष्य रखा गया है. इस खबर को दिखाने का मकसद हमारा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव व नगर पालिका के छाया अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी की अनूठी मुहिम की तारीफ करना नहीं है, बल्कि हमारे ख़बर दिखाने की सार्थकता सिद्ध तब पूरी होगी, जब जरूरतमन्दों की मदद करने इनके जैसे ही अन्य मददगार सामने आएंगे.

बहरहाल, जिस तरीके से मुंगेली जिला सहित पूरे प्रदेश में अभी कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है, अब लोगों को राजनीति से ऊपर उठकर जरूरतमन्दों को सहयोग करने की जरूरत है. इसके लिए सिर्फ राजनीति से जुड़े लोग ही क्यों बल्कि समाजिक संगठनों, अधिकारी कर्मचारियों का संघ समेत अन्य संगठनों को सामने आकर सरकार और जरूरतमन्दों की सहायता करने में भागीदारी निभाना चाहिए. तभी हम और आप इस महामारी से जंग जीत सकेंगे.