रायपुर। कोरोना से इस वक्त पूरा देश जूझ रहा है. ऐसे वक्त में सभी को सहयोग की जरूरत है. जिससे कोरोना से जंग में सफलता मिल सके. इस बीच रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा के बेटे और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य पंकज शर्मा ने लोगों से अपील की है कि वो स्वंय का खर्च उठाकर वैक्सीन लगवाएं. जिससे राज्य सरकार को आर्थिक रुप से मदद किया जा सके. जिससे उन पैसों के माध्यम से राज्य सरकार प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं की बढ़ोत्तरी में बेहतर व्यवस्था कर सके.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य पंकज शर्मा ने कहा कि आज हमारा पूरा देश कोरोना वायरस की चपेट में आ चुका है. इस कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाना, सोशल डिस्टेसिंग और वैक्सीनेशन जरूरी है. सरकार ने हम सबके लिए फ्री में वैक्सीनेशन की व्यवस्था की है. राज्य सरकार 18 से 44 वर्ष के लोगों को फ्री वैक्सीन की सुविधा मुहैया करा रही है. लेकिन हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम भी इस मुहिम में सरकारों की मदद करें.

इसे भी पढ़ें- लालच में फंसी लड़कियां: चकाचौंध भरी जिंदगी का सपना दिखाकर कराया जाता था देहव्यापार, 2 युवती समेत 4 गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की वित्तीय प्रबंधन मजबूत करने के लिए हमें सहयोग करना चाहिए. पंकज शर्मा ने कहा कि मैंने और मेरे मित्रों ने मिलकर तय किया है कि वैक्सीन का पैसा हम खुद देंगे. जिससे इस संकट में सरकार को सहयोग मिल सके. सरकार हमारी मदद कर रही है, तो हम भी सरकार की मदद कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित नक्सलियों को संगठन ने दिखाया बाहर का रास्ता, झोपड़ी में काट रहे थे दिन, पुलिस ने किया गिरफ्तार, 12 लाख का था इनाम

पंकज शर्मा ने कहा कि पिता सत्यनारायण शर्मा समेत परिवार के 6 सदस्यों ने कोरोना टीका लगवा लिया है. जिसका पैसा करीब 6 हजार रुपए ‘मुख्यमंत्री राहत कोष’ में जमा करने का फैसला लिया है. आइए हम सब मिलकर इस मुहिम में शामिल हो. सरकार के मद में खुद के वैक्सीनेशन का पैसा जमा कराएं.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material