महासमुंद। देशभर में लगातार कई दिनों से बढ़ रही महंगाई पर कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. देशभर में पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के महासमुंद दौरे पर पहुंचे केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी को विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा.
दरअसल, भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी महासमुंद पहुंचे हैं. इसी कड़ी में पेट्रोलियम मंत्री महासमुंद प्रवास के दौरान पटेवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महासमुंद पहुंचे और निरीक्षण किया.
जहां उनको कांग्रेसियों के विरोध का सामना करना पड़ा. कांग्रेसियों ने केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस के विभाग के मंत्री हरदीप सिंह पुरी को काला झंडा दिखाया. मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
बता दें कि कांग्रेसियों ने महासमुंद के कांग्रेस भवन चौक पर महंगाई, पेट्रोलियम पदार्थ के बढ़ते दामों के विरोध में काला झंडा दिखाया. साथ ही हरदीप पुरी और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती महंगाई पर ब्रेक लग गया है. बीते सात दिनों से राजधानी रायपुर में पेट्रोल डीजल की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है. बुधवार 13 अप्रैल को राजधानी रायपुर में पेट्रोल 111.47 रुपये और डीजल 102.86 रुपये था. जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों पेट्रोल डीजल की कीमतों में और बढ़ोतरी की ही संभावना जताई जा रही है.