ललित सिंह ठाकुर. राजनांदगांव. कांग्रेस के खुज्जी विधायक छन्नी साहू के पति चंदू साहू के खिलाफ़ एक्ट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
विधायक के पति चंदू साहू पर प्रार्थी बीरसिंह उइके पिता तलप सिंह उईके साकिन जोब की रिपोर्ट पर कल हुए प्रताड़ना और गाली गलौज के मामले में जो प्रार्थी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वाहन चालक ने चंदू साहू पर गाली गलौज का आरोप लगाया था और आदिवासियों के हाथ पैर तोड़ने तथा अश्लील गाली देने का आरोप लगाने का मामला सामने आया था.
उक्त मामले में प्रार्थी और आदिवासी समुदाय के लोगो ने छुरिया थाने मे शिकायत दर्ज कराई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी ने भी आवेदन तो स्वीकार कर लिया था, जिसमें जांच और बयानों के आधार पर अजाक थाने में चंदू साहू पिता स्व: केजऊ साहू उम्र 38 वर्ष निवासी पैरीटोला थाना छुरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर एक्ट्रोसिटी एक्ट का मामला 294,506 3(1) द ध अनु जाति जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.