दुर्ग. छत्तीसगढ़ में ईडी ने अब तक की कार्रवाई का लेखा जोखा जारी किया है. ट्विटर हैंडल पर ईडी की ओर से जारी आंकड़े और नाम के बाद पूरे प्रदेश में खलबली मच गई है. ईडी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पेज पर कुर्क की गई संपत्ति और अधिकारी, नेताओं के नाम जारी किए हैं. इस सूची में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव का नाम भी है, लेकिन ईडी के बयान को अब विधायक देवेंद्र यादव ने झूठा बताते हुए ईडी को ही नोटिस जारी करने की तैयारी कर ली है.

ईडी द्वारा जारी किए गए नाम में भिलाई विधायक का नाम आने के बाद देवेंद्र यादव ने पत्रकार वार्ता में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के निर्देश पर ईडी अपने पद और पावर का दुरुपयोग कर रही है. वे मुझे और मेरी वृद्ध मां को बार-बार कार्यालय बुलाकर परेशान कर रहे हैं.

इस कार्रवाई में अचल संपत्ति कुर्की और विधायक देवेंद्र यादव का नाम जारी करने पर विधायक ने कहा कि ईडी ऑफिस के अधिकारी और ईडी पीआरओ की आपस में नहीं बनती, क्योंकि मेरे वकील ने रायपुर दफ्तर में कॉल कर ट्विटर हैंडल पर ट्वीट जारी करने को लेकर सूचना मांगी, जिस पर मुझे बताया गया कि संपत्ति कुर्की को लेकर आपका नाम नहीं है, लेकिन ट्विटर पर ईडी ने मेरा नाम जारी कर दिया, जो समझ से परे है.

विधायक देवेंद्र यादव ने कहा, अगर मेरी पुश्तैनी संपत्ति जब्त भी की गई है तो मुझे विधि अनुसार नोटिस देना था, लेकिन अब तक कोई नोटिस मुझे नहीं मिला है, क्योंकि जब भी कोई संपत्ति कुर्की जाती है तो संपत्ति के मालिक को नोटिस जारी की जाती है. विधायक ने कहा कि इस मामले में वे ईडी ऑफिस भी पहुंचे थे लेकिन वहां से उसे जवाब नहीं मिला. अब वे ईडी को नोटिस जारी कर इसका जवाब मांगेंगे कि आखिर उनकी कौन सी संपत्ति कुर्क की गई है. विधायक ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है.