दिनेश दिवेदी. मनेंद्रगढ़. जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक दलों में जुबानी जंग के साथ ही साथ अब वॉल पेंटिंग के माध्यम से भी एक दूसरे को नीचा दिखाने व उनके चरित्र हनन का प्रयास शुरू हो गया है.
एक ऐसा ही मामला मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आया जहां स्थानीय विधायक डॉ विनय जायसवाल व उनकी महापौर पत्नी कंचन जायसवाल को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की गई है. अपने खिलाफ दिवारों में लिखी गई टिप्पणी को खुद कांग्रेस विधायक ने अपने फेसबुक पोस्ट में शेयर कर इसके पीछे भाजपा नेताओं का हाथ होना बताया है.
हालांकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि वॉल पेंटिंग में किसने इस तरह की अभद्र टिप्पणी की है, लेकिन जिस तरह से टिप्पणी की गई है उसे अब राजनीति गरमानें ने लगी है. दरअसल चुनाव को नजदीक देख सभी प्रमुख राजनीतिक दलों द्वारा अपने अपने दल के प्रचार को लेकर वॉल पेंटिंग कराई जा रही है. वहीं संभावित उम्मीदवार भी दीवारों को रंगने-पोतने में लगे हुए हैं. विधानसभा के प्रमुख शहर मनेंद्रगढ़ खड़गवा व चिरमिरी में दोनों प्रमुख दलों के द्वारा वॉल पेंटिंग कराई जा रही है. इस बीच आज चिरमिरी क्षेत्र में कुछ लोगों ने देखा कि तिरंगे की वॉल पेंटिंग के ऊपर मनेन्द्रगढ़ विनय जायसवाल व उनकी धर्मपत्नी महापौर कंचन जायसवाल को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई है. जिसे लेकर अब सियासी भूचाल मचा हुआ है. इस मामले में विधायक विनय जायसवाल के समर्थकों ने चिरमिरी थाने में एक लिखित में शिकायत दर्ज की है.
वहीं वॉल पेंटिंग में इस तरह की टिप्पणी किए जाने के बाद युवा कांग्रेस के महासचिव राहुल भाई पटेल के साथ कार्यकर्ताओं ने सभी वॉल पेंटिंग को धोने का काम शुरू कर दिया है.
वॉल में लिखी बातों को शेयर करते हुए विधायक ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि
शब्दों की गरिमा तार-तार
राजनीति में शब्दों की अपनी मर्यादा होती है. भारतीय जनता पार्टी के आदरणीय नेता और कार्यकर्ता सत्ता पाने के लिए मुझे और मेरी पत्नी को गाली और अपमानजनक शब्दों का लगातार प्रयोग कर रहे हैं.
कांग्रेस के वॉल राइटिंग में जिस तरह के शब्दों का प्रयोग किया गया है. यह भारतीय जनता पार्टी के चाल चरित्र और चेहरा के साथ-साथ चिरमिरी के सर्वांगीण विकास के उनके विरोध को दिखता है, मैं इनके मानसिक स्वास्थ्य की कामना करता हूं.