रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दो दिवसीय नव संकल्प शिविर का आयोजन किया गया था, जिसका समापन हो गया है. इस संकल्प शिविर में राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने समेत कई फैसले लिए गए हैं. वहीं इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने BJP पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी घृणा की राजनीति करती है.
सीएम बघेल ने कहा कि 2 दिनों तक शिविर के माध्यम से चिंतन मनन किया गया है. पदयात्रा के माध्यम से लोगों को कांग्रेस पार्टी के सिद्धांत से परिचय कराया जाएगा. विधानसभा जिला स्तर प्रदेश स्तर पर पदयात्रा किया जाएगा. बहुत अच्छा वातावरण में सभी साथियों ने से चर्चा हुई.
बघेल ने कहा कि उदयपुर में जो चर्चा की गई थी, उसको इंप्लीमेंट किया जाएगा. युवाओं को 50% से ज्यादा मौका दिया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी घृणा की राजनीति करती है.
इसी के विरोध में हम लोग भारत जोड़ो अभियान निकाल रहे हैं. यात्रा से लोगों को जोड़ने पर कहा कि लोगों के बीच हमारी विचारधारा सिद्धांत को लेकर जनता के बीच जाएंगे. सामाजिक समरसता को बनाए रखने के लिए पर हमारी जो संस्कृति है, जो हमारे जन जीवन में रचा बसा है, हम उसको आगे लेकर जाएंगे.
वहीं बघेल ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर ईडी के नोटिस पर कहा कि उदयपुर में जो चिंतन शिविर आयोजित हुआ है, उधर से भारतीय जनता पार्टी का घबराई हुई है, लेकिन हम डरेंगे नहीं और झुकेंगे नहीं.
हार्दिक पटेल की बीजेपी पर शामिल होने पर कहा कि जहां-जहां चुनाव होते हैं, वहां के नेताओं को बीजेपी तोड़ने का प्रयास करती है. डरा कर ,धमका कर और लालच देकर इनकी पुरानी कार्यशैली रही है.
इस शिविर में उदयपुर में लाए गए संकल्पों को पारित किया गया. साथ ही राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया. मंडल स्तर पर कमेटी का गठन किया जाएगा. 30 बूथ पर एक मंडल का गठन होगा.
छत्तीसगढ़ में 1390 मंडलों का गठन किया जाएगा. हर महीने में 7 तारीख को मंडल समिति की बैठक होगी. हर महीने में 14 तारीख को ब्लॉक कमेटी की बैठक होगी. हर महीने में 21 तारीख को जिला कमेटी की मीटिंग होगी.
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें