रायपुर. बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा निकालकर विरोध जताया. छग कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों और तानाशाही रवैया के कारण देश-प्रदेश में कमरतोड़ महंगाई से आमजनता त्रस्त हो गई है. इस बेलगाम कमरतोड़ महंगाई के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार बुधवार को पदयात्रा निकाली गई.

कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि सुबह 11 बजे पदयात्रा रायपुर पश्चिम विधानसभा के बम्लेश्वरी मंदिर, रामसागर पारा से सिंधी स्कूल, राठौर चौक, अग्रसेन चौक से होते हुए वापस बम्लेश्वरी मंदिर प्रांगण में समाप्त हुई. ब्लॉक प्रभारी कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि इस पदयात्रा को आम जनों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. विकास तिवारी ने कहा कि प्रदेश भाजयुमो द्वारा कमरतोड़ मंहगाई के विरोध में भाजपा के नौ सांसदों, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का घेराव करना चाहिए. छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहले ही डीजल-पेट्रोल में लगने वाले वेट को कम कर दिया है, जो कि भाजपा शासित राज्यों की तुलना में प्रदेश में वेट कम है.

पदयात्रा में रायपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सूर्यमणि मिश्रा, जोन अध्यक्ष, पार्षद रितेश त्रिपाठी, राहुल श्रीवास्तव, दिनेश फुटान, वार्ड अध्यक्ष मुकेश शर्मा, हैदर अली, हरीश साहू, बृजेश राठौर, सोनू साहू, अमित शर्मा (लल्लू), दिपक शर्मा, मानिक बर्वे, सावित्री चंद्रवंशी, तफज्जूल हसन, शादमान अली, सिकंदर अली, पप्पू सेन, बृजमोहन साहू, प्रकाश सिंह, मवद्दत अली, प्रकाश शर्मा, गजेंद्र साहू, दिलशाद हुसैन आदि शामिल हुए. यह पदयात्रा 29 नवंबर तक लगातार चलेगी.