रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग को सींचने वाली इंद्रावती नदी सूखे के कगार पर है. इससे बस्तर में किसानों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसे लेकर कांग्रेस आज चित्रकोट से जगदलपुर तक 3 दिवसीय “जल-जंगल-जमीन बचाओ, इंद्रवती नदी बचाओ” पदयात्रा करने वाली थी. लेकिन हाल ही में जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में 28 आम नागरिक मारे गए. इस घटना के चलते AICC के निर्देश पर कांग्रेस ने 27 अप्रैल तक अपनी सभी राजनीतिक और अन्य कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं.

इंद्रावती नदी को बचाने कांग्रेस लड़ेगी बड़ी लड़ाई

बता दें, इस पदयात्रा में कांग्रेस के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता समेत भारी संख्या में बस्तर के प्रभावित किसान भी शामिल होने वाले थे. इस पदयात्रा के तीसरे दिन जगदलपुर कलेक्टर दफ्तर घेराव की योजना थी. कांग्रेस ने कहा कि इंद्रावती नदी को बचाने के लिए पार्टी आने वाले समय में बड़ी लड़ाई लड़ने को तैयार है. इसकी रूपरेखा भी जल्द तैयार की जाएगी.

इंद्रावती नदी पर जल संकट

इंद्रावती नदी सिर्फ एक नदी नहीं है, ये बस्तर की प्राणधारा है, ये बस्तर की सांस है. आज वही इंद्रावती नदी अपनी आखिरी सांसें गिन रही है. दो महीने से बस्तर के किसान सड़क पर हैं. धरनों पर बैठे हैं, आंदोलन कर रहे हैं. इंद्रावती में पानी लाने की गुहार लगा रहे हैं.

फोटो: सूखी नदी पर क्रिकेट खेलते बच्चे

किसानों से लेकर राज्य सरकार के प्रयासों के बाद मिली राहत की खबर…

बीते एक महीने से इंद्रावती नदी लगभग सूखने की कगार पर पहुंच गई थी. इसका मुख्य कारण नदी का जल बड़ी मात्रा में जोरा नाला की ओर मोड़ दिया जाना था, जिससे बस्तर के कई इलाकों में किसानों की खड़ी फसलें सूख गईं और पीने के पानी का संकट गहराने लगा. इस गंभीर स्थिति को देखते हुए सांसद महेश कश्यप ने 3 अप्रैल को लोकसभा में इस मुद्दे को मजबूती से उठाया और केंद्र सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की थी. इसके बाद केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जल परिषद की बैठक में इस मुद्दे पर गंभीर चर्चा की गई और 15 अप्रैल को ओडिशा सरकार ने छत्तीसगढ़ को उसके हिस्से का 49 प्रतिशत पानी देने पर सहमति दी. 

इंद्रावती नदी में जल संकट से संबंधित ये खबर भी पढ़ें:

वेंटिलेटर पर भारत का ‘मिनी नियाग्रा’ : इंद्रावती की आखिरी सांस, बस्तर की टूटती आस, धूल फांक रही ओडिशा के साथ समझौता वाली फाइलें, कब जागेगी सरकार?

विश्व जल दिवस विशेष : मैं इंद्रावती हूं, मेरी चिंता आज नहीं तो कब करेंगे, बस्तर की जीवन रेखा खतरे में…पानी की जगह अब रेत ही रेत

हमारी भी सुनिए सरकार : इंद्रावती में पानी की कमी, फसल की सिंचाई नहीं होने से बस्तर के किसान परेशान, कहा- पानी दो या कर्ज माफ कर दीजिए… 

बस्तर में किसानों को दोहरा नुकसान: इंद्रावती नदी के सूखने से थे परेशान, अब बेमौसम बारिश से फसल हुई बर्बाद

संसद में गूंजी इंद्रावती नदी की पुकार, बस्तर सांसद के किसानों के लिए उठाई आवाज, देखिए वीडियो…

उम्मीद की धारा: इंद्रावती को मिला उसका जल अधिकार, रंग लाई किसानों और सांसद महेश कश्यप के साथ lalluram की पहल…