रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नशा परोसने वाली जगहों पर लगातार दबिश दी जा रही है. बीती रात थाना सिविल लाईन के जय जवान पेट्रोल पंप के पास स्थित गेट सोशल रेस्टोरेंट में हुक्का पिलाया जा रहा था. पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने शासन के मंशानुसार रायपुर पुलिस के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को चोरी-छिपे हुक्का पिलाने वालों के साथ ही हुक्का से संबंधित सामग्रियों की बिक्री करने वालों के संबंध में पतासाजी कर कार्यवाही करने का आदेश दिया है. साथ ही इस पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है. जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को सूचना मिली कि थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत जय जवान पेट्रोल पंप पास स्थित गेट सोशल रेस्टोरेंट के संचालक द्वारा अपने रेस्टोरेंट में चोरी छिपे हुक्का पिलाया जा रहा है. जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी सिविल लाईन के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस की टीम द्वारा उक्त रेस्टोरेंट में जाकर रेड कार्रवाई की गई.

 

रेड कार्रवाई के दौरान संचालक द्वारा लोगों को हुक्का पिलाने की तैयारी करते पाये जाने पर आरोपी गेट सोशल रेस्टोरेंट के संचालक पिंटू सागर को पकड़कर उसके कब्जे से 04 नग हुक्का पाट, चिलम, पाईप सेट एवं निकोटिन युक्त 06 नग तम्बाकू फ्लेवर हुक्का जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में धारा 4/21, 6/24 सिगरेट व तम्बाकू उत्पाद विमापन का प्रतिषेध व व्यापार तथा वाणिज्य उत्पाद का वितरण विनियमन कोटपा अधिनियम 2003 के तहत कार्रवाई करने के साथ ही आरोपी के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्रवाई की गई.