सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। जिले में कोरोना संक्रमण से बचने मास्क पहना अनिवार्य कर दिया गया है. कलेक्टर ने पिछले दिनों मास्क पहनने की हिदायत दी थी. इसे नहीं मानने और अभद्रता करने पर एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी थी. आज रायपुर में मास्क ना पहनने पर कारवाई के दौरान विवाद हो गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसकी पुष्टि लल्लूराम डॉट कॉम नहीं करता है.
इसे भी पढ़े-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच लॉकडाउन को लेकर कही यह बात…
वायरल वीडियो में युवक कार्रवाई करने वाली महिला कर्मचारी के साथ अभद्रता करते दिखाई दे रहा है. युवक महिला कर्मचारी का हाथ पकड़कर बदतमीजी कर रहा है.
इसे भी पढ़े- बेलगाम हुआ कोरोना, कलेक्टर ने कहा- अगर मास्क नहीं लगाए तो खैर नहीं
वीडियो में युवक खुद को सरकारी कर्मचारी बताकर बाइक की जबरदस्ती चाबी निकालने पर आपत्ति जता रहा है. वह बार-बार कह रहा है कि आप चाबी कैसे निकाल सकते हैं. ऐसा नियम नहीं है.
जानकारी के मुताबिक, इस मामले में युवक के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. ये पूरा मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है.