बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की कई जगहों पर श्री धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर खोले जा रहे हैं. इन दुकानों पर सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध है. मरीजों की सुविधा के लिए एमआरपी मूल्य से 65 प्रतिशत कम कीमत पर ये जेनरिक दवाएं उपलब्ध होंगी. जेनरिक मेडिकल स्टोर राज्यभर में खोले जाएंगे. इसकी शुरुआत बिलासपुर जिले से हुई है.

इस प्रकार की दवाई दुकान नगर निगम बिलासपुर में चार व रतनपुर और तखतपुर में एक-एक दुकान खोली जाएगी. मतलब कुल मिलाकर छह दुकानें खोली जा रही है. 20 अक्टूबर को राज्य के एक समारोह में एचसीएम द्वारा बिलासपुर में दो, रतनपुर और तखतपुर में एक-एक कुल चार दुकानों का उद्घाटन किया जाएगा.

यह सुविधा लोगों को कम कीमत में आवश्यक दवाई उपलब्ध कराने के लिए दी जा रही है. श्री धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर में सभी प्रकार की जेनरिक दवाएं उपलब्ध रहेगी. इसमें लोगों को 65 प्रतिशत की छूट मिलेगी.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus