रायपुर। कोरोना से हुई मौतों के कांग्रेसी सर्वे पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जहां-जहां कांग्रेस की सरकार है, वहां कोरोना से मौत के आंकड़े ज्यादा है. चाहे छत्तीसगढ़ हो, पंजाब हो या राजस्थान हो. इसके विपरीत मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश से ज्यादा आंकड़ें आज भी छत्तीसगढ़ से आ रहे है.

कोरोना मौत के आंकड़ें छिपाने का काम किसी ने किया है, तो वह कांग्रेस शासित राज्यों ने किया है. कांग्रेस हमेशा छिपाने का काम करती है. कितनी ईमानदारी से कांग्रेस सर्वे कर ये आंकड़े सामने ला पाएगी, यह चिंता की बात है. कोरोना से जिन लोगों की मौत हुई है, उनके मृत्यु प्रमाण पत्र में लिखकर दिया जाए कि उनकी मौत कोरोना से हुई है. सरकार कहती है कि दस हजार मौतें कोरोना से हुई है, मेरा आरोप है कि दस हजार नहीं पचास हजार मौतें कोरोना से लोगों की हुई.

‘100 करोड़ से ज्यादा का भ्रष्टाचार’

नरवा, गरवा, घुरवा, बारी योजना को लेकर पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का भ्रष्टाचार करने का बड़ा आरोप लगाया है. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट ही सबसे बड़े भ्रष्टाचार के अड्डे बने हैं. जितने गरवा के गौठान बने हैं, उन गौठानों में ही सौ करोड़ से ज्यादा का भ्रष्टाचार हुआ है. एक-एक गौठान 20-20 लाख के बने है. जानवर रखने लायक भी यह नहीं है, ना तो जानवरों के लिए पीने का पानी है, ना ही चारा है. गोबर पानी में बह जाता है. जिन पंचायतों ने पैसा खर्च कर इसे बनाया है, आज तक उन्हें भुगतान नहीं हुआ है.

पूरे प्रदेश में नरवा के जरिए एक एकड़ सिचाई भी हुई हो, यह दिखाई नहीं पड़ता. गरवा योजना बनाई है, लेकिन सड़कों पर जानवरों को छोड़ दिया गया है. घुरवा खाद्य बनाने के केंद्र होने की बजाए कचरा इकठ्ठा करने का केंद्र बन गया है. किसानों को मजबूर किया जा रहा है कि कंपोस्ट खाद्य खरीदे. खेती किसानी का समय आ गया, लेकिन किसानों को खाद्य नहीं मिल रहा है. यह देश में पहली सरकार होगी. बारी के लिए ड्रीप इरिगेशन के लिए ढाई सालों में एक रूपए नहीं दिया. बाड़ियों में सब्जी भाजी लगाकर किसान जो अतिरिक्त आय करते थे, वह भी नहीं हो पा रहा है.

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22

देखिए वीडियो-