नई दिल्ली। भारत में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक हो गई है. लाखों की संख्या में हर दिन मरीज सामने आ रहे हैं. ताजा आंकड़े के अनुसार एक दिन में रिकार्ड 1.52 लाख नए मरीज मिले हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,52,879 नए मरीज की पहचान की गई है. नए मरीजों के बाद अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,33,58,805 हुई. जबकि इस संक्रमण से 839 लोगों की जान चली गई. देश में  कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1,69,275 हो गई है.

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11,08,087 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,20,81,443 है. भारत में कुल 10,15,95,147 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,66,26,850 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 14,12,047 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

इसे भी पढ़े- छत्तीसगढ़: कोरोना के बढ़ने की वजह, टेस्ट से बचना और जांच रिपोर्ट में देरी, केंद्रीय टीम का निष्कर्ष, जानिए सांसद सुनील सोनी ने क्या कहा ?

छत्तीसगढ़ में स्थिति गंभीर

छत्तीसगढ़ में शनिवार को कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 14 हजार 98 मरीजों की पहचान हुई है, जबकि प्रदेश में कोरोना संकर्मितों का आंकड़ा 4 लाख 32 हजार 776 पहुंच गया है.  4 हजार 668 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अबतक प्रदेश में 3 लाख 42 हजार 139 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. प्रदेश में आज कोरोना से 97 मरीजों की मौत हुई है. जबकि मौत का आंकड़ा 4 हजार 777 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 85 हजार 860 है. जबकि 50 हजार 156 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.

इसे भी पढ़े- BIG BREAKING: जिले हुए ‘लॉक’ फिर भी फूट रहा कोरोना बम, 14 हजार से अधिक नए मरीज, 97 लोगों की मौत, इन जिलों के आंकड़े बेहद गंभीर

मध्य प्रदेश में 24 लोगों की मौत

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 4 हजार 986 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जहां कोरोना से 24 लोगों की मौत हो चुकी है. इंदौर में 912, राजधानी भोपाल में 736, जबलपुर में 369 और ग्वालियर में 323 संक्रमित मरीज सामने आए हैं. हालांकि इस वायरस 2 हजार 741 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. हालांकि प्रदेश में 3 लाख 27 हजार से अधिक कोरोना के एक्टिव केस हैं. अबतक 2 लाख 95 हजार 339 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं अबतक 4 हजार 160 लोगों की मौत हो चुकी है.

इसे भी पढ़े- MP में भी डराने लगे कोरोना के आंकड़े, 24 घंटे में 24 मौतें, इतने हजार मिले नए मरीज…

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें