टोमन लाल सिन्हा, मगरलोड। विकासखंड मगरलोड के ग्राम पंचायत डाभा में एक तरफ लगातार कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बचाव के लिए प्रशासन के साथ साथ जिला पुलिस लगतार प्रयास कर रही है. वहीं दूसरी तरफ लोगों की मनमानी भी सामने आ रही है. ग्राम पंचायत डाभा के सचिव दूजराम ध्रुव ने 13 अप्रैल को थाना मगरलोड में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के लिए प्राथमिक शाला डाभा को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है.

ग्राम डाभा निवासी 4 परिवारों के खिलाफ कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ग्राम डाभा के प्राथमिक शाला में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में जाने के लिए समझाइश दिया गया किंतु उक्त व्यक्तियों के द्वारा कोरोनावायरस को संक्रमण कारी होना जानते हुए जानबूझकर क्वॉरेंटाइन सेंटर जाने के लिए तैयार नहीं होने की स्थिति में उपरोक्त व्यक्तियों के विरुद्ध मगरलोड थाना में धारा 269,270,34 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया है.

मगरलोड थाना प्रभारी प्रणाली वैध ने बताया कि वर्तमान में कोरोना वायरस देखते हुए हर व्यक्ति को सचेत होकर रहना होगा और जिसको कोरोना संक्रमण हो गया है. वह शासन के निर्देशानुसार जिसके घर में सर्व सुविधा युक्त ना हो उस संक्रमित व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहेंगे, जिससे अन्य व्यक्तियों को संक्रमित होने से बचाया जा सके. उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा नियमों का पालन नहीं करने के कारण सचिव की लिखित शिकायत पर अपराध दर्ज किया गया है.

सचिन दूज राम ने बताया कि उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा नियम का पालन नहीं करने के कारण थाना में लिखित शिकायत की गई है और उसके घर के सामने पोस्टर चस्पा कर दिया गया है, जिससे लोग जागरूक हो और संक्रमित व्यक्तियों से बचकर रहें.

बता दें कि कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों के लिए जिला के हर एक गांव में आइसोलेशन के लिए सुविधा युक्त क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है, ताकि संक्रमित व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन किया जा सके. प्रशासन के नियमों का उल्लंघन करने या नहीं मानने की स्थिति में अपराध दर्ज करने का आदेश दिया गया है.