बालोद। जिले के ग्राम बरही में एक शादी कार्यक्रम में कोविड नियमों की उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई है. मामले की सूचना के बाद अपर कलेक्टर, एसडीएम और तहसीलदार ने गांव में दबिश दी. शादी घर में करीब 100 ज्यादा लोग जमा थे. इसके बाद पंचायत ने कमलेश कुमार पर 20 हजार का जुर्माना लगाया है.

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को बालोद विकासखण्ड के ग्राम बरही में एक लड़का के शादी समारोह में 100 लोगों को एक साथ बिठाकर भोजन कराया जा रहा था. जबकि बालोद एसडीएम रामसिंह ठाकुर द्वारा 50 लोगों की अनुमति प्रदान की गई थी. बावजूद कोरोना गाइडलाइन का खुलेआम उल्लंघन किया गया.

20 हजार रुपए का लगाया जुर्माना

मामले की जानकारी मिलते ही अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, बालोद एसडीएम रामसिंह ठाकुर व तहसीलदार रश्मि वर्मा ने  दबिश दी. मौके पर पाया गया कि 50 लोगों की अनुमति के बावजूद 100 लोगों को बिठाकर भोजन कराया जा रहा था.

कोविड गाइडलाइन का उलंघन किए जाने पर मौके पर ही तत्काल 20 हजार का जुर्माना लगाया गया. ग्राम पंचायत द्वारा कमलेश कुमार पिता मन्नू लाल से 20 हजार जुर्माने की रसीद काटी गई. बताया जा रहा है कि जिस लड़के की शादी थी, वह सेना में हैं.

इसे भी पढ़े- WTC final : संजय मांजरेकर ने जडेजा पर कही ये बड़ी बात, बहुत नुकसान हुआ

इसे भी पढ़े- साहूकारों की जाल में फंसे किसान ने किया किडनी बेचने का एलान, घबराए अधिकारी मदद के लिए पहुंचे घर

Read more – India: 54,069 New Cases; 2,98,29,516 Infected Since the Outbreak