सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस बार के त्योहारों पर भी कोरोना का साया मंडरा रहा है. इस महीने चार बड़े त्योहार भी पड़ रहे हैं. नवरात्रि पर्व 13 अप्रैल से प्रारंभ होगी. इसी दिन सिंधी समाज के ईष्टदेवता झूलेलाल का अवतरण दिवस है, फिर 20 को दुर्गा महाष्टमी, 21 अप्रैल को रामनवमी और 25 अप्रैल को भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक महोत्सव है.

पिछले वर्ष लॉकडाउन में मंदिरों के दरवाजे भक्तों के लिए बंद हो गए थे. इस वजह से भक्तों की मनोकामना ज्योत नहीं जली थी. सिर्फ प्रधान ज्योत ही देवी मंदिरों में प्रज्वलित करनी पड़ी. वहीं मंदिर समितियों ने चैत्र नवरात्रि पर्व में पंजीकृत मनोकामना ज्योत को फिर शारदीय नवरात्रि पर्व में प्रज्वलित किया. वैसी ही स्थितियां इन त्योहारों पर एक बार फिर बन गई हैं.

इसे भी पढ़े- छग में 4174 नए कोरोना मरीज, 33 की मौत, रायपुर समेत इन जिलों के आंकड़े डरावने

जिला प्रशासन ने सभी धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों पर पाबंदी लगा दी है. बता दें कि शहर के प्राचीन महामाया मंदिर में सामान्य दिनों में 11 हजार मनोकामना ज्योत भक्त प्रज्वलित कराते रहे हैं.

इसे भी पढ़े-कोरोना का कहर, एक दिन में मिले 89 हजार से ज्यादा नए मरीज, मौत की संख्या बढ़ी…

पंडित मनोज शुक्ला के अनुसार अभी पंजीयन तो चल रहा है. नवरात्रि पर्व कैसे मनेगा, उसके लिए हम जिला प्रशासन की दूसरी गाइडलाइन का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद ही स्थिति साफ होगी.

इसे भी पढ़े- छत्तीसगढ़ के इस पड़ोसी राज्य ने सीमा पर लगाया चेक पॉइंट, राहगीरों की हो रही चेकिंग…

Read-Corona Update: More than 81,000 cases recorded; Union Cabinet Secretary to Convene Representatives of 11 States