रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार थम गई है. अलग अलग जिलों मिल रहे मरीजों की संख्या में भारी कमी आई है. प्रदेश में सोमवार को 403 नए मरीजों की पहचान की गई है. सबसे ज्यादा बीजापुर जिले में 58 मरीज सामने आए हैं. वहीं दूसरी ओर 1 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. राहत की बात यह रही कि बीते 24 घंटे में 352 मरीज ठीक हुए हैं.

आज 403 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 94 हजार 480 संक्रमित हो गई है. अब तक 9 लाख 75 हजार 077 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक 13 हजार 439 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है. नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 5 हजार 964 हो गई है. प्रदेश में आज कुल 36 हजार 776 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बीजापुर में 58, सुकमा 50, बस्तर 27, कोंडागांव 15, दंतेवाड़ा 14, कांकेर 22, नारायणपुर 4, दुर्ग 20, राजनांदगांव 2, बालोद 2, बेमेतरा 28, कबीरधाम 0, रायपुर 15, धमतरी 11, बलौदाबाजार 8, महासमुंद 8, गरियाबंद 1, बिलासपुर 6, रायगढ़ 8, कोरबा 17, जांजगीर-चांपा 23, मुंगेली 3, जीपीएम 4, सरगुजा 12, कोरिया 7, सूरजपुर 8, बलरामपुर 7, जशपुर 22 अन्य राज्य 1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

देखें जिलेवार आंकड़े-

 

Read more –  UP Police Serves a Notice to Twitter India Head for’provoking communal unrest’