शिवम मिश्रा, रायपुर। कोरोना वायरस के नए वैरियंट ‘ओमिक्रोन’ के दहशत के बीच राजधानी से चिंता करने वाली खबर सामने आई है. विदेश यात्रा से रायपुर लौटे 44 यात्री गायब बताए जा रहे हैं. जिला प्रशासन और रायपुर नगर निगम इन यात्रियों की तलाश में जुटा है.
जानकारी के अनुसार, रायपुर में अब तक 180 लोग विदेश यात्रा से लौटे हैं. इन यात्रियों की रिपोर्ट 75 नेगेटिव आई है, वहीं 61 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, इनमें से 44 लोगों की कोई जानकारी नहीं है. जिला प्रशासन के साथ रायपुर नगर निगम इन यात्रियों की तलाश में जुटा हुआ है. प्रदेश की बात करें तो अब तक 450 यात्री विदेश यात्रा कर के लौटे हैं, इनमें से अब तक 239 लोगों की जांच हुई है, जिनमें से 2 पॉजिटिव पाए गए हैं.