कोरबा. जिले के छुरी नगर पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी चल रही है. इसके लिए पार्षदों ने एक आवेदन नगर पंचायत छुरी के सीएमओ को सौंपा है. ज्ञापन में पार्षदों ने नगर पंचायत अध्यक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. यहां कांग्रेस समर्थित नगर पंचायत अध्यक्ष हैं. इसके बावजूद नगर पंचायत छुरी के पार्षदों ने अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

पार्षदों ने छुरी सीएमओ को बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम अशोक देवांगन के तीन साल का कार्यकाल पूरा हो गया है. उनके कार्यकाल के दौरान नगर पंचायत क्षेत्र में कराए गए सभी निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन है. पंचायत क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए चर्चा व बैठक के सुझाव को नजरअंदाज किया जाता है. पद प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए किसी भी विकास कार्य को प्राथमिकता से कराने में अध्यक्ष रुचि नहीं लेते. इससे नगर के कई विकास कार्य थमे पड़े हैं. अध्यक्ष केवल अपने वार्ड पर विकास कार्य को तवज्जो दे रहे हैं. इसके चलते नगर पंचायत छुरी में सभी वार्डों में विकास कार्य ठप है.

अध्यक्ष की कार्यप्रणाली से नाराज हैं पार्षद
छुरी नगर पंचायत में अध्यक्ष को मिलाकर 14 पार्षद हैं. इनमें से कांग्रेस व बीजेपी के नाराज पार्षदों ने सोमवार को छुरी नगर पंचायत सीएमओ को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मांग पत्र सौंपा. ज्ञापन में पार्षदों ने कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष नीलम अशोक देवांगन के खिलाफ शिकायत की है. अध्यक्ष की कार्यप्रणाली से पार्षद काफी नाराज हैं. पार्षदों ने सीएमओ से यहां जल्द अविश्वास प्रस्ताव के लिए तिथि निर्धारित करने की मांग की है. बताया जा रहा है कि पार्षदों के इस तरह से मोर्चा खोलने से अध्यक्ष की कुर्सी जाना लगभग तय माना जा रहा है.