अभिषेक मिश्रा, धमतरी। धमतरी जिला न्यायालय से हत्या का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. फरार कैदी की तलाश के लिए पुलिस ने अलग से टीम गठित कर दिया है. मामले में धमतरी एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने दावा किया है कि जल्द ही फरार कैदी को ढूंढ लिया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, बोराई थाना क्षेत्र में हेमलाल सोरी नाम के युवक ने अपने ही पिता की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. हेमलाल सोरी को बोराई थाना पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इस मामले की सुनवाई के लिए आरोपी हेमराज सोरी को जिला न्यायालय में पेश किया गया था. अदालत ने हेमलाल को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. कैदी को जेल दाखिल करने से पहले जरूरी औपचारिक कार्रवाई की जा रही थी और सिंगल फिंगरप्रिंट लेने के लिए हेमलाल सोरी के हाथों से हथकड़ियां खोली गई. इस बीच पुलिस की टीम जो आरोपी के साथ थी उसका ध्यान इधर-उधर भटका और आरोपी मौका पाकर फरार हो गया. आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है. घटना कैसे घटी इसकी भी जांच शुरू कर दी गई है. जांच पूरी होने के बाद लापरवाह पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक