अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार। बीती रात बलौदाबाजार के गार्डन चौक में बारिश के बीच चौक में लगे खंभे में करंट आने से एक गौवंश की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही विघुत मंडल के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर लाइन को दुरूस्त किया. लोगों का कहना है कि यदि यह घटना दिन में होती तो जरूर मानव हानि हो जाती. इस कारण सुबह के समय यहां पर स्कूली बच्चे खड़े होते हैं और दोपहर में काफी लोग जमा रहते हैं यदि सुबह या दोपहर होता तो जरूर मानव हानि होती.
वहीं धार्मिक लोगों का कहना है कि गौ माता ने लोगों पर आने वाली विपदाओं को अपने ऊपर लेकर एक बड़ी जनहानि को रोक दिया है. घटना स्थल पर पहुंचे विघुत कर्मियों का कहना था कि यह करंट अवैध रूप से लिये गये कनेक्शन का तार कटने की वजह से है जो कि सुधार लिया गया है. देखना अब यह होगा कि इस घटना के बाद बलौदाबाजार नगरपालिका प्रशासन, विघुत प्रशासन ऐसे अवैध कनेक्शन करने वालों पर क्या कार्रवाई करती है. फिलहाल मुख्य चौक में इस तरह की घटना ने लोगों को चिंता में डाल दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक