गौरव जैन, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के बीच अवैध परिवहन और भंडारण पर प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। इसी कड़ी में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में उड़नदस्ता दल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना वैध दस्तावेजों के धान ले जा रहे दो वाहनों को पकड़ा, वहीं एक किसान के यहां से तय सीमा से अधिक धान भी जब्त किया गया है।


उड़नदस्ता दल गौरेला और पेंड्रा ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। मध्यप्रदेश से आ रहे दो वाहन क्रमांक MP 65G 1181 और CG 22M 4503 को ग्राम लाटा, पेंड्रा में जांच के दौरान रोका गया। जांच में वाहनों में धान के वैध दस्तावेज नहीं पाए गए, जिस पर कार्रवाई करते हुए दोनों वाहनों से कुल 144 बोरी धान, अनुमानित मात्रा करीब 60 क्विंटल, जब्त की गई। जब्त धान की अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 86 हजार रुपये बताई जा रही है।
इसके अलावा जिला स्तरीय विशेष चेकिंग दल द्वारा अधिक मात्रा में धान के अवैध भंडारण पर भी कार्रवाई की गई। ग्राम धोबहर निवासी किसान अवधराम पांडे के निवास पर निरीक्षण के दौरान तय स्टॉक से अधिक 132 बोरी धान, करीब 53 क्विंटल, पाए जाने पर उसे जब्त कर लिया गया। जब्त धान को नियमानुसार अवधराम पांडे की सुपुर्दगी में रखा गया है।
जब्त किए गए धान और वाहनों को आगे की कार्रवाई के लिए किसान एवं रक्षित आरक्षी केंद्र, अमरपुर (पेंड्रा) में सौंप दिया गया है। कार्रवाई उड़नदस्ता दल के तहसीलदार शेषनारायण जायसवाल और अविनाश कुजूर के नेतृत्व में की गई।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



