रमेश सिन्हा पिथौरा। तेज गर्मी की वजह से पागल हुआ एक कुत्ता शहर के अंदर घूम घूमकर लोगों को अपना शिकार बना रहा है.
पागल कुत्ते की वजह से पूरे शहर में दहशत का माहौल है लोगों को डर है कि कहीं उनके बच्चों को कुत्ता काट न ले. इसलिए लोग डरके मारे घर से बाहर नहीं निकल रह हैं.
कुत्ते के काटने के मामले पर नगर पंचायत की लापरवाही सामने आई है. अभी तक नगर पंचायत कर्मचारियों ने पागल कुत्ते को नहीं पकड़ा है.
सरकारी अस्पताल में लोग कुत्ते के काटने से इलाज कराने पहुंच रहे हैं.सबसे बड़ी बात है कि ये पागल कुत्ता सरकारी अस्पताल परिसर में घूमता रहा जहां पर इलाज कराने पहुंचे मरीजों को भी कुत्ते ने काटा है.
अस्पताल के में पदस्थ डॉ. रशिम नायक ने कहा कि.. आज 8 लोगों को कुत्ते ने काटा है , अस्पताल के बाहर दो लोगों को पागल ने कुत्ते काटा है, आज 8 लोगों को वेकसीन लगाया गया है सभी का इलाज चल रहा है. उच्च अधिकारियों को सू चना दे दी गई है आज और कल दो दिन में 14 लोगों को वेकसीन लगाया गया है.
पिथौरा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डाहरे ने कहा कि तत्काल मामले को गंभीरतालिया जा रहा है. नगर पंचायत के अधिकारी से चर्चा कर जल्दी ही पागल कुत्ता को पकड़ा जाएगा. तो वहीं तहसीलदार बनसिंग नेताम ने कहा कि पागल कुत्ता काटने की खबर है, नगर पंचायत के अधिकारी से बात की गई है आदमी लगाया जा रहा है जल्द ही पागल कुत्ता पकड़ा जायेगा.