अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का विकराल रूप से हर कोई खौफजदा है. कोरोना से बचने के लिए लोग घरों में दुबते हुए हैं. सरकार भी लॉकडाउन लगाकर लोगों को कोरोना से बचाने की कोशिश कर रही है, लेकिन बलौदाबाजार में सब्जी व्यापारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. सब्जी मंडी में बिना सोशल डिस्टेंसिंग के दुकान लगाए दिखे. इससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.

लॉकडाउन के बीच खुली सब्जी मंडी

दरअसल,  जिले में बेलगाम कोरोना संक्रमण के बीच लॉकडाउन नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. सब्जी मंडी में व्यापारियों की लापरवाही के कारण सब्जी मंडी में भीड़ उमड़ पड़ी. पैसै कमाने के चक्कर में व्यापारी हजारों लोगों की जान को जोखिम में डालने पर आमादा हैं. प्रशासन को भीड़ की जानकारी है, लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही थी, जिसके कारण व्यापारियों के हौसले बुलंद हैं.

सैकड़ों की तादाद में उमड़ पड़ी भीड़

नायब तहसीलदार रूपाली मेश्राम को रविवार को मामले की जानकारी मिली, इसके बाद पुलिस के साथ छापेमारी की. इस दौरान लगभग 10 व्यापारियों पर चालानी कार्रवाई की गई. वहीं उनके जाते ही व्यापारी अपनी रंगत में दोबारा आ गए और भीड़ जुटने लगी, जिसको देखकर लगा कि इन व्यापारियों को न ही कोरोना का खौफ है और न ही प्रशासन का डर है.

देखें वीडियो-

नायब तहसीलदार रूपाली मेश्राम ने बताया कि सब्जी मंडी में भीड़ होने की जानकारी पर उन्होंने 10 व्यापारियों पर चालानी कार्रवाई की है.सभी को 2-2 हजार का जुर्माना लगाया है. साथ ही भविष्य के लिए चेतावनी दी है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक