CG News: रामकुमार यादव, सरगुजा. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक मकान में देर रात गैस सिलेंडर ब्लॉस्ट से हड़कंप मच गया. पुलिस ने जब इस पूरे मामले की पड़ताल की, तो एक चौंकाने वाली बात सामने आई है. पुलिस ने दावा किया है कि ये ब्लॉस्ट घर मालिक की एक छोटी से लापरवाही का नतीजा है. दावा किया जा रहा है कि घर मालिक अपने ही घर में मोमबत्ती जलाकर घर से बाहर टहलने चला गया और जब घर पहुंचा तब तक घर का पूरा नक्सा बदल चुका था और यहां सिलेंडर ब्लॉस्ट से घर पूरी तरह से तहस-नहस हो गया था.

जानकारी के मुताबिक, पूरी घटना जोड़ा पिपल महाराज गली स्थित एक घर की है. यहां घर मालिक नंदलाल बीती रात मोमबत्ती जलाकर बाहर टहलने के लिए निकल गया. इस दौरान मोमबत्ती से बोरे में आग लगी और यह गैस सिलेंडर तक जा पहुंची. इसके बाद सिलेंडर फटने से तेज धमाका हुआ और आग लग गई. घटना की सूचना के बाद दमकल मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई.

हालांकि पुलिस अब भी पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और घर मालिक से विस्तृत पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है, अच्छी बात ये थी कि हादसे के वक्त घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था.