रायपुर. दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की हड़ताल जारी है. कर्मचारियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है. रविवार को पुतला दहन कर कई आंदोलनकारियों ने मुंडन कराया. पुतला दहन के दौरान पुलिस के साथ आंदोलनकारियों की जमकर झूमाझटकी हुई.
सर्व विभागीय दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी संघ के बैनर तले 16 दिवसीय हड़ताल जारी है. प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि हड़ताल का आज 12वां दिन है. कल से भूख हड़ताल करेंगे. उन्होंने कहा कि 16 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेंगे. दिनेश शर्मा ने कहा कि जब कांग्रेस विपक्ष में थी और चुनाव के समय में अपने घोषणा पत्र में अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था, लेकिन तीन साल बाद भी आज तक नियमितीकरण नहीं की गई है नियमितीकरण की मांग के साथ ठेका प्रथा को हटाने और हटाए गए कर्मचारियों को फिर से बहाल करने का वादा किया गया था, लेकिन अब तक कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ है. इसलिए प्रदेश भर के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं.
शर्मा ने कहा कि हड़ताल के12वें दिन रविवार को पुतला फूंककर सभी कर्मचारियों ने मुंडन कराया. फिर भी बात नहीं मानी गई तो कल से भूख हड़ताल करेंगे. उसके बाद भी अगर कोई सुनवाई नहीं हुई तो विधानसभा का घेराव करेंगे.