पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों के साथ सुरक्षा बल के जवानों की मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में डीआरजी के जवानों ने 2 इनामी नक्सली को मार गिराया है. पुलिस ने दोनों नक्सली का शव, हथियार और 5 किलो वजनी आईईडी भी बरामद किया है. यह मुठभेड़ कवासीपारा बड़े गुडरा के जंगलों में शनिवार दोपहर करीब 1.30 हुआ है.
इसे भी पढ़ें- फोर्स को नुकसान पहुंचाने कर रहा था आईईडी प्लांट, विस्फोट होने से उड़े नक्सली के चिथड़े
मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर
दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने मुताबिक कुआकोंडा थाना क्षेत्र में कावासीपारा और नंगे गुडरा के जंगलों में डीआरजी के जवान सर्चिंग पर निकले थे. उसी दौरान जंगल में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग करना शुरु कर दिया. जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी फायरिंग की. जिसमें दो इनामी नक्सली ढेर हो गए. सर्चिंग के समय उन दोनों नक्सली का शव भी बरामद कर लिया गया है.
3 और 1 लाख का था इनाम
जिन इनामी नक्सली को मुठभेड़ में मार गिराया गया है, उसमें से एक की पहचान माड़वी हड़मा (26 वर्ष) के रूप में हुई है. उस पर सरकार की तरफ से 3 लाख का इनाम था और कटेकल्याण एलजीएस में डिप्टी कमांडर के पद पर पदस्थ था. दूसरे की पहचान अयाता एतेपल के रूप में हुई है. वो जनमिलिशिया कमांडर था और 1 लाख रुपए का इनाम घोषित था.
पिस्टल और शव बरामद
घटना स्थल पर सर्चिंग के दौरान पुलिस ने 5 किलो वजनी आईईडी बम बरामद किया है. इसके अलावा एक 9 एमएम पिस्टल और एक देसी कट्टा, और काली ड्रेस के साथ दो पिस्तौल भी बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस मौके पर सर्चिंग अभियान तेज कर दी है. बता दें कि इससे पहले मुठभेड़ में कई नक्सली मारे जा चुके हैं.
इसे भी पढ़ें- नक्सली आदिवासियों के लिए बने दुश्मन, स्पाइक से एक बुजुर्ग हुआ घायल