रायपुर। त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस की बहू पूर्णिमा बैस का निधन हो गया. उन्हें वी वाय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. आईसीयू वार्ड में उनका इलाज चल था. हार्ट अटैक आने से मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, वे कोविड के कारण अस्पताल में भर्ती थीं. पूर्णिमा बैस प्रमोद बैस की पत्नी और डॉ विशाल चंद्राकर देवबलौदा वाले की बेटी हैं. ओंकार बैस भाजपा जिला महामंत्री रायपुर के भाभी थी. त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस की भतीजा बहु थी. निधन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया है.