अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम जारा में एक शिक्षक दंपती की उसके ही घर में पंखे से लटकी लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. इस घटना की सूचना मिलते ही पलारी पुलिस मौके पर पहुंची. पंचनामा कार्यवाही कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
घटना के संबंध में पलारी थाना प्रभारी शशांक सिंह ने बताया कि ग्राम जारा में शिक्षक रामेश्वर वर्मा और उसकी पत्नी लता वर्मा की पंखे से लटकी लाश मिली है. गले में नायलोन की रस्सी है. पति का शव पंखे से लटका हुआ था और पत्नी के गले में रस्सी बंधी थी और पलंग पर बैठी थी.
टीआई ने बताया, घटना के पूर्व मृतिका ने अपने मायके फोन कर पिता को जल्दी आने कहा था. जब पिता पहुंचा तब तक घटना हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर पति पत्नी में अक्सर विवाद होता था. कारण अभी पता नहीं चला है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बता दें कि मृतक रामेश्वर वर्मा ग्राम मुसुवाडीह स्कूल में शिक्षक पद पर पदस्थ था.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक