मिथलेश गुप्ता, जशपुर। जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बगीचा थाना अंतर्गत ग्राम महनई में एक पहाड़ी कोरवा महिला की पेड़ से लटकती हुई लाश मिली है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. इस घटना में यह बात सामने आई है कि महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. वह लंबे समय से बीमार चल रही थी.
मिली जानकारी के अनुसार, बगीचा थाना क्षेत्र के चाैकी पण्ड्रापाठ अन्तर्गत ग्राम महनई में एक पहाड़ी कोरवा महिला की पेड़ से लटकी हुई लाश मिली. आसपास के लोगों ने जब महिला का शव फंदे से लटका देखा तो पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है की महिला पिछले कई महीनों से बीमार थी और बीमारी से तंग आकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतिका का नाम बिफनी बाई पति रूनवा राम बताया जा रहा है. फिलहाल पणड्रापाठ पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक