वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर। बिलासपुर के पचरी घाट पर मंगलवार सुबह अरपा नदी किनारे एक युवक की लाश संदिग्ध हालत में मिली, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान सीपत निवासी राजेंद्र के रूप में हुई है, जो वर्तमान में सरकंडा क्षेत्र के चिंगराज पारा में रह रहा था। परिजनों ने राजेंद्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले ही सरकंडा थाने में दर्ज कराई गई थी। मंगलवार सुबह जब कुछ स्थानीय लोगों ने अरपा नदी में एक शव तैरता हुआ देखा, तो उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में युवक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे यह मामला और अधिक संदिग्ध बन गया है। हालांकि, पुलिस प्रथम दृष्टया इसे डूबने से मौत बता रही है। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी।