सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। बारिश में भीगते हुए बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आज सरस्वती नगर थाना के सामने प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं की मांग थी कि नौकरी लगाने के नाम पर जो ठगी हुई है, उसमें मंत्री शिव कुमार डहरिया को सह आरोपी बनाया जाए. इस मांग को पुलिस ने अस्वीकार कर दिया है.

दरअसल, रायपुर में गरज चमक के साथ जोरदार बारिश हो रही है. इस बरसते बारिश के बीच थाने के बाहर बीजेपी कार्यकर्ता भीगते हुए धरने पर बैठे रहे. ठगी मामले में कार्रवाई को लेकर ज्ञापन देने की बात कही.

बता दें कि ठगी के एक आरोपी ने पुलिस को दिए बयान में मंत्री को 2018 के चुनाव में 40 लाख रुपए चंदा देने की बात स्वीकारी थी. बयान के बाद अब भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारी थाने के सामने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.

बीजेपी अजा मोर्चा के अध्यक्ष नवीन मारकंडेय का कहना है कि जब तक थाना प्रभारी के द्वारा हमारा आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा, तब तक हम थाने के बाहर यूं ही भीगते हुए बैठे रहेंगे.

नवीन मारकंडेय ने बताया कि मामला 10 दिन पहले का है. जब आरोपी जीवमंगल टंडन पर धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया. जीवमंगल ने स्वीकार किया है कि उन्होंने चुनाव के समय मंत्री शिव डहरिया को 40 लाख रुपए दिए, जिसका उल्लेख आवेदन में भी हुआ है. इस आधार पर अनुसूचित जाति मोर्चा थाना प्रभारी से मांग कर रही है कि पूरे मामले की जांच हो और दोषी के सह अभियुक्त के रूप में मंत्री को शामिल किया जाए, लेकिन थाना प्रभारी आवेदन नहीं स्वीकार कर रहे हैं. जब तक थाना प्रभारी के द्वारा आवेदन नहीं लिया जाता, तब तक हमारा धरना जारी रहेगा, वहीं बरसते पानी में धरने पर बैठे बीजेपी ने तबीयत खराब होने का जिम्मा भी शासन को ठहराया है. नवीन मारकंडेय ने कहा कि यदि तबीयत बिगड़ी तो शासन की जवाबदारी होगी. हमें धरना देने पर ही इन्होंने ही मजबूर किया है.

कोई संदिग्धता नहीं, लेकिन आवेदन स्वीकार करेंगे- सीएसपी अंकिता शर्मा

मामले में सीएसपी अंकिता शर्मा ने कहा कि आरोपी खुद को मंत्री का जानकार बताकर लोगों से ठगी करता था, 40 लाख रुपए वाली बात नहीं आई है, और आरोपी ने लोगों से 19 लाख रूपए लिए थे, जिसकी शिकायत एक बार और खुद मंत्री के कार्यालय की तरफ से की गई थी. मामले की जांच कर नस्तीबद्ध कर दिया गया. मामले में कोई संदिग्धता नहीं पाई गई है. ये केस 2019 का है जिसमें एफआईआर हाल ही में पंजीबद्ध की गई है. फिलहाल आरोपी के लोकेशन लेने का प्रयास किया गया है. अभी आरोपियों की गिरफ्तार नहीं हुई है, जहां तक बीजेपी के धरने की बात है, इनका आवेदन हम स्वीकार कर इन्हें जाने देंगे और मामले की जांच करेंगे.

देखिए वीडियो-

https://youtu.be/ZBlXcBh5B98

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22