टोमनलाल सिन्हा, मगरलोड। विकासखंड के अंचल में इन दिनों दो दंतैल हाथियों ने हड़कंप मचा दिया है. दोनों हाथी धमतरी जिले के खिसोरा, डूमरपाली, नारधा नदी के किनारे घूमते नजर आए हैं. वहीं सुबह होते ही डूमरपाली के नर्सरी तरफ चला गया. वर्तमान में परसाबुड़ा से गरियाबंद के बारूका जंगल में जाने की जानकारी मिली है.
इस घटना से आस-पास के ग्रामीणों में दशहत का माहौल है. सुरक्षा के मद्देनजर आस-पास के गांवों में मुनादी कर अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौके पर पुलिस विभाग और वन विभाग की टीम लगी हुई है और लोगों को हिदायत दी जा रही है कि हाथी के पास न जाए.
इसे भी पढ़े- बड़ी खबर : हाथी ने चौकीदार को कुचल कर मार डाला, शव के किए चार टुकड़े, इलाके में फैली दहशत…
इस संबंध में मगरलोड उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र मोहदी के डिप्टी रेंजर राजेंद्र परिहार ने बताया कि इन सभी जगह मुनादी करा दी गई है. लोगों को हाथी के नजदीक न जाने की समझाइश दी गई. जंगल क्षेत्र के गांव में वन विभाग के कर्मचारी हाथी किस दिशा में जा रहे हैं उस पर नजर बनाए हुए हैं.
आशंका है कि यही हाथी दो दिन पहले गरियाबंद जिला के कुंडेल धान संग्रहण केंद्र में एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया था.