सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। प्रदेश की सभी देसी शराब की दुकानें आज से खोली गई है, हालांकि विदेशी शराब दुकानें अभी नहीं खुलेंगी. इन दुकानों में ऑनलाइन के माध्यम से होम डिलीवरी का ऑप्शन रखा गया है.
वहीं देसी शराब दुकानों को लेकर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि गरीब जनता के हित को ध्यान में रखते हुए देसी शराब दुकानों को खोला गया है, क्योंकि गरीब तबके के लोग शराब नहीं मिलने से परेशान हो रहे थे. उनके पास मोबाइल फोन जैसी सुविधाएं भी नहीं है. जिसके माध्यम से वह आर्डर कर सके, इसलिए देसी शराब दुकानों को आज से खोला गया है, लेकिन विदेशी शराब दुकानों को कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद ही खोला जाएगा.
बता दें कि बिना मास्क वालें लोगों को शराब नहीं दी जाएगी. दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी अनिवार्य होगा. दुकानों के बाहर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है. राज्य में करीब 700 से ज्यादा देशी-विदेशी शराब की दुकानें है. जिनमें देसी शराब की दुकानों की संख्या कम है, लेकिन देसी शराब की बिक्री खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा है.
इसे भी पढ़े- BREAKING: राजधानी हुआ ‘अनलॉक’, शराब समेत सभी प्रकार की खुलेंगी दुकानें, इन पर पांबदी रहेगा जारी
इसे भी पढ़े- Cyclone Yaas : चक्रवाती तूफान यास का असर, ओड़िशा-बंगाल में तेज हवाओं के साथ बारिश, NDRF की टीम अलर्ट
read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक