रायपुर. खैरागढ़ रियासत में देवव्रत सिंह के निधन के बाद उनकी पूर्व और वर्तमान पत्नियों में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्व. देवव्रत सिंह की पत्नी विभा सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस ली हैं. जिसमें उन्होंने देवव्रत सिंह की पहली पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए है.

 उक्त प्रेस कांफ्रेंस में विभा सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘पद्मा सिंह वास्तव में पदमा सिंह नहीं बल्कि पदमा पंत है क्योंकि स्व. देवव्रत सिंह से तलाक के बाद पद्मा सिंह के द्वारा हिमाचल निवासी नितिन पंत के साथ विवाह किया गया’

 ‘पदमा सिंह की इन्ही हरकतों के कारण स्व देवव्रत सिंह द्वारा उन्हें तलाक दिया गया था और तलाक में पद्मा सिंह ने 11 करोड़ रूपयो की भारी रकम लेकर उनसे तलाक लिया था’

‘स्व. देवव्रत सिंह के द्वारा तलाक के समय यह रकम अपनी पुश्तैनी जमीन-जायदाद बेचकर दी थी. जिससे वे बड़े ही आहत थे’ उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘राजनितिक स्वार्थवश पदमा को बच्चों की याद आ रही है. जबकि जब तलाक हुआ उस समय बच्चों की उम्र बहुत कम थी, उन्हें मां की आवश्यकता थी. तब वह उन्हें छोड़कर नितिन पंत के साथ शादी कर ली’

प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने ये भी कहा कि ‘जब नितिन पंत के साथ पदमा ने शादी कर लिया तो फिर अब किस हैसियत से वह खैरागढ़ में आकर रह रही है. केवल और केवल राजनीतिक स्वार्थ के अलावा और कुछ नहीं है’

उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि ‘पदमा खैरागढ़ में घूम-घूम कर अपने आप को स्व. देवव्रत की विधवा कह राजनीतिक रोटी सेंकने का काम कर रही है. जबकि वह आज स्व देवव्रत की तलाकशुदा पत्नी तथा वर्तमान में नितिन पंत की पत्नी है’