रायपुर। पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बीजापुर और सुकमा जिले के नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की. बैठक में पुलिस महानिदेशक अवस्थी ने नक्सल क्षेत्रों में आपरेशन में तैनात विभिन्न फोर्स में बेहतर समन्वय के साथ रणनीति बनाकर ऑपरेशन चलाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान में तेजी लाने के लिए निरंतर प्रभावी कार्रवाई की जाए.
DGP ने की नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा
बैठक में डीजी नक्सल ऑपरेशन अशोक जुनेजा ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नए कैम्प लगाने और सुरक्षा के संबंध में निर्देश दिए.
आईजी सीआरपीएफ डी प्रकाश के द्वारा कुछ कैम्पों की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया गया, जिसे पुलिस महानिदेशक द्वारा तत्काल दूर करने के निर्देश दिए गए.
नक्सलियों के खिलाफ रणनीति
बस्तर के शेष जिलों की नक्सल अभियान की समीक्षा अगले सप्ताह पुलिस महानिदेशक द्वारा की जाएगी. इस दौरान नरक्सलियों से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की गई. साथ ही नक्सलियों के खिलाफ रणनीति भी बनाई गई.
बैठक में ये अधिकारी हुए शामिल
बता दें कि बैठक में डीजी नक्सल ऑपरेशन अशोक जुनेजा, आईजी सीआरपीएफ डी प्रकाश, आईजी बस्तर सुंदरराज पी, डीआईजी (ऑप्स.) सीआरपीएफ साकेत कुमार सिंह और बीजापुरपुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप समेत सुकमा पुलिस अधीक्षक शामिल हुए.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक