बिलासपुर. शहर में लगातार मारपीट के मामले सामने आ रहे. बदमाशों ने अब लाठी, डंडे से ढाबा संचालक की बेरहमी से पिटाई की है. जेल से जमानत में छूटकर आते ही अपराधी ने इस घटना को अंजाम दिया है. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस ने ढाबा में मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें – गर्भवती महिला ने चोर को पकड़वाया : नकली पिस्टल लेकर चोरी करने घुसे चोर ने गर्भवती महिला के पेट पर मारी लात, फिर भी नहीं हारी हिम्मत

यह घटना तोरवा थाना क्षेत्र के कैलाशनगर स्थित मौर्य ढाबा है. मिली जानकारी के मुताबिक, बुलेरो में भरकर आए दर्जनभर युवकों ने पिता-पुत्र पर प्राणघातक हमला किया है. हमले से पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस मामूली धारा दर्ज कर जांच में जुटी है. वारदात को अंजाम देने वाला आदतन बदमाश योगेश उर्फ गोलू तिवारी के खिलाफ मस्तूरी थाना में पहले से मामला हैं. वह जमानत में छूटकर आते ही इस घटना को अंजाम दिया है.

बिलासपुर. ढाबा में मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आदतन बदमाश योगेश उर्फ गोलू तिवारी समेत 6 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन को भी जब्त किया गया है. मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया.

देखें वीडियो –

इसे भी पढ़ें – CG NEWS : दो ट्रकों में भिड़ंत से एक की मौत, केबिन में फंसा है शव