रायपुर। छत्तीसगढ़ में ‘झीरम श्रद्धांजलि दिवस‘ पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है. इसी बीच पक्ष-विपक्ष में बयानबाजी भी जारी है. झीरम घटना के मामले पर सीएम बघेल के बयान पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पलटवार किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले कहती थी, हमारे जेब में साक्ष्य हैं. सरकार में आने के बाद अब वो साक्ष्य क्यों नहीं निकाल रहे हैं.

झीरम मामले में सियासत जारी

धरमलाल कौशिक ने कहा कि जो भी साक्ष्य हैं, उसे NIA के सामने प्रस्तुत करें. सभी चाहते हैं इस मामले में दोषियों को कड़ी सजा मिले. कांग्रेस के लोग जो बड़े-बड़े साक्ष्य के दावे किए थे, वो दावे कहां गए इनके. कांग्रेस ने कहा था कि साक्ष्य हमारे जेब में है. अब सरकार बनने के बाद वो साक्ष्य कहां गए.

CM के बयान पर धरमलाल कौशिल का पलटवार

इस दौरान धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस ने न्याय जांच आयोग बनाए थे, वहां प्रस्तुत करे या NIA के सामने प्रस्तुत करे. जांच की करें, तो उस समय केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी. उस केंद्रीय गृहमंत्री ने उस वक्त NIA से जांच करने के लिए तय हुआ था. अब NIA जांच कर रही है, कांग्रेस के जेब में जो सबूत हैं, उसे पेश करे.

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि राज्य सरकार चाहती है कि झीरम की जांच हो. झीरम हत्या कांड सुपारी किलिंग थी. केंद्र सरकार नहीं चाहती कि राज्य सरकार इसमें जांच करें. टूलकिट मामले में तुरंत ट्विटर कर्यालय पहुंच जाते हैं, लेकिन झीरम में 8 साल बीत जाने के बावजूद भी न हमें जांच करने दे रहे हैं न खुद कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:  विश्वविद्यालय में शहीद महेन्द्र कर्मा की प्रतिमा का अनावरण, CM बघेल ने कहा- झीरम के बेगुनाह शहीदों को न्याय जरूर मिलेगा

ये राजनीतिक षड्यंत्र है. सब जानते हैं, न्याय हम चाहते हैं. हमने एसआईटी का गठन किया था, लेकिन एनआईए न खुद जांच कर रही है. न हमें करने दे रही है. कोर्ट में जाकर जांच से राज्य सरकार को रोक रही है. दाल में कुछ काला है. पीड़ित परिवारों और हम खुदकी पार्टी को ही न्याय नही दे पा रहे हैं. एनआईए जांच से रोक रही है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक