रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने खाद और यूरिया की आपूर्ति को लेकर भूपेश सरकार पर निशाना साधा है. कौशिक ने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जिस तरह से कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे को खत लिखकर खाद और यूरिया की आपूर्ति की चिंता की है, यह खत तो बेवफाई के नाम ही लिखा गया है.

खत के सहारे हो रही बात- कौशिक

प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार आई है, खत लिखने के अलावा इस सरकार के पास कोई काम नहीं है. अब तो स्पष्ट होता है कि कांग्रेस के भीतर में सीधे संवाद की स्थिति नहीं है. इसलिए एक मंत्री दूसरे मंत्री को खतों के सहारा अपनी बात कह रहे हैं.

कौशिक ने कहा कि आखिरकार स्वास्थ्य मंत्री को इस समय पर खाद और यूरिया को लेकर खत लिखने की आवश्यकता क्यों पड़ी.  वह सीधा संवाद भी कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे से कर सकते थे.  इस बात का जवाब प्रदेश की जनता जानना चाहती है.

कौशिक ने कहा कि कांग्रेस के भीतर में संवाद की स्थिति नहीं विवाद की स्थिति है, जो जगजाहिर है तथा किसी से छिपीं नहीं है. इसके साथ ही लगातार खतों का सिलसिला थम नहीं रहा है. वहीं लेमरू प्रोजेक्ट में गजराज को कितना गज जमीन मिले इसके लिए भी खतों का खेल जारी है. इन सबके बीच प्रदेश की जनता इस बात को लेकर चिंतित है कि कांग्रेस का आखिरकार विकास से कोई लेना-देना है या नहीं.

इसे भी पढ़ें:  BIG BREAKING: ACB की छापेमारी में ADG जीपी सिंह के कई ठिकानों से 10 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति का खुलासा, 2 किलो सोना जब्त, इतने लाख रुपये कैश बरामद

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक