बिलासपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रदेश दौरे की चर्चा पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार पर तंज कसा है. कौशिक ने कहा कि राहुल गांधी सरकार कौन सी योजना देखने आएंगे और क्या देखेंगे. वास्तव में सरकार के पास ऐसी कोई योजना नहीं है, जिसे वह दिखाएंगे.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अपने कार्यकाल में इन्होंने न ही कोई शिलान्यास किया है और ना ही कोई भूमिपूजन, जो शिलान्यास और भूमिपूजन हुए हैं सब डॉक्टर रमन सरकार के कार्यकाल के हैं. ऐसे में कांग्रेस सरकार के 15 साल में भाजपा ने जो मेहनत किया है और रमन सरकार के कार्यकाल की जो योजना और उपलब्धि है. वही दिखाने के लिए है.

कौशिक ने कहा कि सरकार की गोबर खरीदने की योजना भी बंद है. गोबर चोरी हो गई है गोबर बह गई है. कौशिक ने प्रदेश कांग्रेस में चल रहे सियासी घटनाक्रम को लेकर कहा कि एक सरकार बचाने में लगे हुए हैं और एक सरकार बनाने में लगे हुए हैं. पूरे प्रदेश में अराजकता की स्थिति है.

कौशिक ने कहा कि सरकार के पास पूर्ण बहुमत है, लेकिन दिल्ली में परेड कराने की आवश्यकता पड़ रही है, जिस तरह यहां किसानों की फसल सूख रही है, खेतों में दरारें आ गई हैं, खाद की समस्या है, खुलेआम अपराध घटित हो रहे हैं. इन तमाम समस्याओं से वास्तविकता में सरकार को कोई लेना देना नहीं है.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लोगों को सरकार से उम्मीद होती है, लेकिन इस सरकार से उम्मीद करना प्रदेश में बेकार है. आज सबसे बड़ी आवश्यकता है सरकार किसानों के साथ खड़े हो उनके फसल को बचाया जाए,  लेकिन सरकार इसपर निर्णय लेने में भी असफल है.