रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक दिल्ली से लौट आए हैं. कौशिक ने कहा कि भूपेश सरकार को हटाने और बीजेपी की सरकार बनाने के लिए महत्वपूर्ण बैठक हुई है. संगठन को मजबूती के साथ खड़ा कर सकें. सरकार की गलत नीतियां, भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी को सामने रखकर आंदोलन किया जाएगा. चेहरे की चर्चा करने की आवश्यकता नहीं है. आंदोलन और संगठन को लेकर के बैठक हुई है.

इसे भी पढ़ें: रिश्वतखोरी का LIVE VIDEO: घूस लेते महिला पटवारी का VIDEO वायरल, इधर नकली सोने के साथ 3 ठग गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में लीडरशिप में बदलाव होगा कि नहीं होगा इसे लेकर पता नहीं भूपेश बघेल की प्रधानमंत्री से बात हुई है कि अमित शाह से, लेकिन एक बात है कि भूपेश सरकार की विदाई कैसे हो इस पर चर्चा हुई.

इसे भी पढ़ें: जंगल में हो रही थी नशे की खेती, पुलिस ने छापामार कर 43 लाख का 4 क्विंटल गांजा किया जब्त, पौधे गिनने में पुलिस के छूटे पसीने

रमन सिंह को राज्यपाल बनाने पर कहा कि आप लोग उन्हें राष्ट्रपति भी बनवा सकते हैं. इसके साथ ही मजदूर दिवस पर बोरे बासी खाने के लिए नहीं होता. वो अन्याय के खिलाफ मनाया जाता है. भूपेश बघेल सरकार में मजदूरों के साथ अन्याय हो रहा है.

कौशिक ने प्रधानमंत्री आवास और मनरेगा में काम कम करने का आरोप लगाया है. उन्होंने पूछा कि वो क्या चाहते हैं मजदूर बोरे भात ही खाते रहें. वे चाहते हैं कि मजदूर भूखे मरें, पलायन करें. उन्हें बोरे बासी भी नसीब न हो. मुख्यमंत्री इस दिशा में लाना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि उनके खिलाफ शोषण हो अन्याय न हो.

इसे भी पढ़ें: रिश्वतखोरी का LIVE VIDEO: घूस लेते महिला पटवारी का VIDEO वायरल, इधर नकली सोने के साथ 3 ठग गिरफ्तार

बोरे बासी छत्तीसगढ़ की अस्मिता की बात नहीं है. भूपेश बघेल उन्हें नहीं खिला रहे हैं. बोरे बासी वह लोग खाए हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या श्रमिकों को केवल बोरे बासी तक सीमित रखना चाहते हैं. क्या वह आगे न बढ़ें. यह नहीं चाहते उनके बच्चों को आरटीई के तहत एडमिशन मिले. यह चाहते हैं कि मजदूर के बच्चे मजदूर बने. हम चाहते हैं कि मजदूर के बच्चे पढ़ लिख कर के आगे बढ़े. मजदूरी ना करना पड़े.

साथ ही बोरे बासी खाने की अपील पर कौशिक ने कहा कि उनकी अपील उनको मुबारक, वह खाएं उनके मंत्री खाएं, लेकिन हम चाहते हैं कि मज़दूरों के बच्चे अच्छे स्कूल में पढ़ें.