वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर। बदलते मौसम के साथ बिलासपुर में बीमारियों का प्रकोप शुरू हो गया है। पीलिया के बाद अब डायरिया के मामले सामने आए हैं। शहर से लगे ठठाडबरी और शांतिनगर इलाके में डायरिया का प्रकोप देखा जा रहा है। यहां 28 लोग डायरिया से बीमार मिले हैं। इनमें से 5 लोगों को गंभीर हालत में सिम्स में भर्ती कराया गया है। दूषित पानी के कारण डायरिया के प्रकोप की आशंका है।


दरअसल, क्षेत्र से एक के बाद एक लोगों में उल्टी-दस्त की शिकायत आ रही थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रभावित क्षेत्र में कैंप कर सर्वे शुरू किया, जिसमें 28 लोग डायरिया से पीड़ित मिले हैं। इनमें से 5 लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सिम्स में भर्ती कराया गया है। अन्य मरीजों को दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। दूषित पानी के कारण डायरिया के प्रकोप की बात कही जा रही है। पेयजल की पाइपलाइन नालियों से होकर गुजर रही है। कई जगहों पर पाइपलाइन के जर्जर और लीकेज होने के कारण नलों के माध्यम से दूषित पानी लोगों के घरों तक जा रहा है, जिसके सेवन के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ रही है।
फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित क्षेत्र में कैंप किया हुआ है। गंभीर मरीजों के स्वास्थ्य पर निगरानी रखी जा रही है। पानी के सैंपल लिए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने पानी के सेवन में सतर्कता बरतने की अपील की है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें