CG News : सुरेंद्र जैन, धरसीवा. सिलतरा चौकी पुलिस ने डीजल चोरी के मामले में कबाड़ी उमेश साव को गिरफ्तार किया है. आरोपी के धनेली स्थित यार्ड पर रेड कार्रवाई में एक लाख रुपए से अधिक का अवैध डीजल जब्त किया. यहां चोरी छिपे ट्रकों से डीजल निकालकर अवैध रूप से भंडारण किया जा रहा था. 

जानकारी के अनुसार, पुलिस को शिकायत मिली थी कि कबाड़ी उमेश साव चोरी-छिपे ट्रकों से डीजल निकलवाकर अवैध रूप से भंडारण कर रहा है. लेकिन ठोस सूचना के अभाव में कार्रवाई नहीं हो पा रही थी. सोमवार की शाम मुखबिर से सूचना मिली कि धनेली विधानसभा रोड स्थित दुर्गा ट्रेडर्स नामक यार्ड में बड़ी मात्रा में अवैध डीजल रखा गया है.

सूचना मिलते ही पुलिस सहायता केंद्र सिलतरा से पेट्रोलिंग पर तैनात पुलिस टीम मौके पर पहुंची. कार्रवाई के दौरान टीन शेड के नीचे रखे 6 प्लास्टिक ड्रमों में डीजल भरा मिला. पूछताछ में आरोपी उमेश साव न तो डीजल से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत कर पाया और न ही संतोषजनक जवाब दे सका.

1 लाख से ज्यादा का अवैध डीजल जब्त

गवाहों की मौजूदगी में पंचनामा तैयार कर कार्रवाई की गई. जांच में हर ड्रम में करीब 180 लीटर डीजल पाया गया, कुल 1,080 लीटर डीजल जिसकी अनुमानित कीमत 1,00,440 रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने पूरे डीजल को जब्त कर लिया. आरोपी उमेश साव पिता लखन लाल साव, उम्र 53 वर्ष, निवासी हर्षित विहार कॉलोनी उरकुरा, थाना खमतराई को धारा 287 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आगे की जांच जारी है.

कांग्रेसियों की पड़ी थी नजर (CG News)

युवा कांग्रेस नेता नवाज खान और फहीम शेख ने बताया कि सोमवार की शाम वह धनेली मार्ग से गुजर रहे थे. तभी एक यार्ड के अंदर टैंकर से डीजल निकलते उन्होंने देखा सूत्रों से उन्हें जानकारी मिली थी कि कोई कबाड़ी चोरी छिपे ट्रकों से चोरी से डीजल निकलवाता है. उन्होंने तत्काल सिलतरा चौकी पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कबाड़ी के खिलाफ कार्रवाई की है.