सुरेंद्र जैन, धरसीवां. लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है. जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-राजकीय राजमार्गों में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए अत्यधिक दुर्घटना जन्य स्थलों (Black spots) का कलेक्टर रायपुर सर्वेश्वर भूरे और एसएसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल द्वारा एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, सीएसआईडीसी के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया. इस दौरान घटनास्थल का भौतिक निरीक्षण कर सड़क दुर्घटना के वास्तविक कारणों का विश्लेषण किया गया. साथ ही संबंधित निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों को आवश्यकतानुसार निर्माण कार्य कर सुगम यातायात व्यवस्था बनाने निर्देशित किया गया.

धनेली नाला पुल से मेटल पार्क तक ब्लैक स्पॉट
धनेली नाला पुल से मेटल पार्क टर्निंग तक विगत 3 वर्षों के भीतर हुई 6 गंभीर सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मृत्यु हुई एवं 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा घटनास्थल का भौतिक निरीक्षण कर सुगम यातायात व्यवस्था बनाए जाने के लिए निम्नानुसार निर्देश दिए गए.

  1. चौक पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हेतु हाई मास्क लाइट लगाने.
  2. मार्ग में पर्याप्त संख्या में संकेतक बोर्ड एवं दिशा सूचक बोर्ड लगाने.
  3. पुल के नीचे सर्विस रोड में गड्ढों का समतलीकरण कर मार्ग चौड़ीकरण करना.
  4. धनेली से आने वाली यातायात को सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग में जोड़ने हेतु एप्रोच रोड निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करने बताया गया.

सिलतरा टर्निंग से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सिलतरा तक (ब्लॉक्स्पॉट) जी के टाउनशीप सिलतरा से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सिलतरा तक विगत 3 वर्षों में हुई 13 सड़क दुर्घटनाओं में 12 लोगों की मृत्यु कारित हुई है. जबकि 9 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. चौक पर अंडर ब्रिज निर्माण करने हेतु निर्देश दिए गए.

दैनिक भास्कर चौक से सिंघानिया चौक उरला तक (ब्लैक स्पॉट) निरीक्षण के दौरान सिंघानिया चौक से दैनिक भास्कर प्रेस उरला तक विगत 3 वर्षों में 06 गम्भीर सड़क दुर्घटनाओं में 08 लोगों की मृत्यु हुई है. जबकि 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सिंघानिया चौक का भौतिक निरीक्षण कर चौक के किनारे चारों तरफ ब्लाइंड मोड को सुदृश्य बनाना तथा चारों ओर 50- 50मीटर तक मार्ग विभाजक का निर्माण करना, मुख्य मार्ग में बनाए गए अनाधिकृत संपर्क मार्गो को बंद करना एवं पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करने बताया गया.

उक्त निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर जयप्रकाश बढ़ई, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी, लोक निर्माण विभाग (PWD), छत्तीसगढ़ रस्टेट इण्डस्ट्रियल डेवलपमेण्ट कार्पोरेशन (CSIDC) के अधिकारी गण उपस्थित रहे.