दिलशाद अहमद, सूरजपुर. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में मधुमक्खियों के हमले से डॉक्टर की मौत हो गई. मृतक डॉक्टर सुशांत विश्वास भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ का जिला संयोजक था. इस घटना से इलाके में शोक की लहर है. पूरा मामला विश्रामपुर थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक मृतक डॉक्टर सुशांत विश्वास विश्रामपुर के कुम्दा कॉलोनी का रहने वाला है. उसके घर से कुछ दूरी पर मधुमक्खियों ने सुशांत पर हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले से बेहोश होने के बाद डॉक्टर सुशांत को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.

इसके पहले राजनांदगांव जिले में खेत में काम करने के दौरान मधुमक्खियों के हमले से एक पुरुष और एक महिला की मौत हुई थी. मृतकों का नाम शिव यदु और सुशीला देवांगन है. दोनों बजरंगपुर नवागांव वार्ड के रहने वाले थे.