प्रमोद निर्मल, मोहला-मानपुर। जिले में एक महिला पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. हमले में घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां एमबीबीएस डॉक्टर नदारद थे, जिससे महिला को समय रहते उचित इलाज नहीं मिला और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. ये घटना मानपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम नेडगाव के आमाटोला की है.
जानकारी के अनुसार, मानपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम नेडगाव के आमाटोला में महिला पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. घायल महिला को उपचार के लिए मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां दो एमबीबीएस डॉक्टरों के रहते एक आरएमए को महिला का उपचार करना पड़ा. यहां पदस्थ दोनों एमबीबीएस डॉक्टर महिला के उपचार के लिए नदारद मिले, जबकि दोनों डॉक्टर हड़ताल में भी शामिल नही हैं.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आनन-फानन में प्राथमिक उपचार कर आधे घंटे के भीतर महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस दौरान बीच रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया. महिला के शव को मोहला स्थित अस्पताल में रखा गया है.
समय पर उचित इलाज के अभाव में महिला की दर्दनाक मौत हुई है. इस घटना से मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिम्मेदारों की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. इसपर सीएमएचओ डॉ. मंडावी ने कहा कि मामले की जानकारी लेता हूं.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें