अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार. जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार के डाक्टरों की टीम ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. डॉक्टर्स ने तीन फुट की महिला का प्रसव पीड़ा होने सफल सिजेरियन ऑपरेशन कर एक स्वस्थ कन्या का जन्म करवाया. जिससे महिला के परिजनों में खुशी का माहौल है.

इस सफल ऑपरेशन को लेकर जिला चिकित्सालय की गायनोलाजिस्ट डॉ. करूणा यादव रूपरेला ने बताया कि महिला का नाम संतोषी है और उसकी ऊंचाई मात्र तीन फुट की है. जिसकी प्रसव पीड़ा होने पर यहां पर लाया गया. जांच में पता चला कि शिशु अंदर में खराब पानी पी लिया है. ऐसे में जच्चा-बच्चा दोनों को बचाना जरूरी था और रायपुर भेजने में देर हो सकती है.

जिसको देखते हुए तत्काल हमारी डाक्टरों की टीम ने निर्णय लिया और महिला का सिजेरियन ऑपरेशन किया. सफल ऑपरेशन में डॉक्टर्स ने स्वस्थ शिशु का जन्म करवाया.

उन्होंने बताया कि पहले सिजेरियन आपरेशन के लिए रायपुर राजधानी या प्रायवेट चिकित्सालय में जाना पड़ता था जो अब यहां होने लगा है. जिससे क्षेत्रवासियों को लाभ मिल रहा है. यह ऑपरेशन डाक्टरों की टीम निश्चेतना विशेषज्ञ डाक्टर ईशान दुबे, शिशु रोग विशेषज्ञ साकेत मेहता, वरिष्ठ गायनोलाजिस्ट डॉ. अनिता वर्मा और ओटी स्टाफ के सहयोग से संपन्न हुआ.

ये भी पढ़ें-

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें