CG News : वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से अनोखा मामला सामने आया है. आपने अक्सर इंसानों को रक्तदान करते देखा या पढ़ा होगा लेकिन यहां श्वान ने बीमार दूसरे श्वान को ब्लड डोनेट कर उसकी जान बचा ली. एनिमल ब्लड ट्रांसफ्यूजन का यह मामला पशु सेवा की एक अनूठी मिसाल बन गया है. 

इसे भी पढ़ें : CG News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव पीड़ा से तपड़ती रही महिला, फर्श हुई डिलीवरी… जांच के आदेश

दरअसल, जांजगीर-चांपा जिले के सिवनी निवासी नीलम सूर्यवंशी के लैब्राडोर डॉग को बीते कुछ दिनों से उल्दी दस्त की शिकायत थी. तबियत बिगड़ने के कारण डॉग के शरीर में केवल 2.5 ग्राम ब्लड रह गया था. डॉक्टरों ने तुरंत ब्लड चढ़ाने की सलाह दी, वरना डॉग की जान बचाना मुश्किल था. 

‘शैम्पू’ ने किया ब्लड डोनेट 

ऐसे मुश्किल घड़ी में समाजसेवी रूपेंद्र वैष्णव आगे आए और अपने डॉग “शैम्पू” का ब्लड डोनेट करने का निर्णय लिया. सरकंडा स्थित एक क्लीनिक में डॉक्टरों की टीम ने ट्रांसफ्यूजन किया, जिससे बीमार लैब्राडोर को नया जीवन मिल गया. समाज सेवी रूपेंद्र वैष्णव ने लोगों से अपील की है कि ब्लड डोनेट कर जरूरतमंद की बचाएं जान.